डीएलएड परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक मामले की सीआईडी करेगी जांच

नवान्न ने दिए जांच के आदेश
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : डीएलएड परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक मामले को लेकर नवान्न ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। कैसे प्रश्नपत्र लीक हुआ और इसके साथ कौन-कौन शामिल हैं, इसका पता लगाने के लिए नवान्न ने सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं, साथ ही जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द सौंपने को कहा गया है। सोमवार को डीएलएड की परीक्षा थी।
परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले ही प्रश्नपत्र लीक हो गया था। परीक्षा खत्म होने के बाद प्राथमिक शिक्षा पर्षद की ओर से पर्षद के अध्यक्ष गौतम पाल ने संवाददाता सम्मेलन किया था। उन्होंने प्रश्नपत्र लीक होने के पीछे षड्यंत्र की ओर इशारा किया था। अब उस षड्यंत्र से पर्दा उठाने के लिए सीआईडी को जांच करने के लिए कहा गया है। प्राथमिक शिक्षक होने के लिए डीएलएड कोर्स से प्रशिक्षण मिलता है। दो साल के कोर्स में 4 सेमेस्टर होता है। सोमवार को एजुकेशन स्ट्रैटजी की परीक्षा थी। परीक्षा में स्वच्छता रखने के लिए दूसरे सेंटर पर परीक्षा की व्यवस्था की गयी थी। सुरक्षा की भी पुख्ता इंतजाम थी। हालांकि परीक्षा चालू होने के कुछ देर पहले सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र की फोटोकॉपी पोस्ट की गयी थी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Somvar Upay: सोमवार के दिन भूलकर न करें ये गलतियां, इस विधि …

कोलकाता : आज से सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित किया गया है। बहुत आगे पढ़ें »

ऊपर