
बर्दवान : पूर्व बर्दवान जिला से कोलकाता लौटते समय रास्ते में हुई सड़क दुर्घटना में सीआईडी के एक अधिकारी समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं कार ड्राइवर शुभंकर माझी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। फिलहाल उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। मृतकों में डीएसपी प्रशांत नंदी, सिविक वॉलेंटियर संतोष सरकार हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह एक स्कार्पियों से सीआईडी के डीएसपी पूर्वी बर्दवान से कोलकाता की ओर जा रहे थे। उस गाड़ी में ड्राइवर के अलावा सीआईडी के डीएसपी प्रशांत नंदी, सीवीपीएफ जवान संतोष सरकार सवार थे। सूत्रों के मुताबिक जमालपुर के अजहापुर इलाके के सामने उनकी गाड़ी एक कंटेनर से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।