
बारासात : बारासात के तृणमूल विधायक चिरंजीत चक्रवर्ती के बयान पर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गयी है। कारण यह है कि उन्होंने नाम ना लेते हुए पार्टी के ही पूर्व अध्यक्ष को निशाना बनाया है। बारासात पालिका के निकट राखी उत्सव में शामिल होने पहुंचे विधायक ने इसदिन संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि मेरी भी कई सहेलियां हैं मगर वैसी नहीं हैं। उनके पास कितने रुपये हैं, मुझे नहीं पता। इसकी खोजखबर लेनी होंगी। वहीं उन्होंने यह स्पष्ट कहा कि अर्पिता जैसी सहेली हुई भी तो मेरे लिए कोई आतंक की परिस्थिति नहीं होगी। मैं उस लाइन का आदमी नहीं हूं। मुझे ईडी व सीबीआई खास पसंद नहीं करती। एक के बाद एक हैवीवेट नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर भी विधायक ने कहा कि सीबीआई, ईडी किसे पसंद करती है यह उनके काम पर निर्भर करता है। मैं सिर्फ अपना काम करता हूं।