दो अस्पतालों में फिर हुई बच्चों की मौत, बुख़ार और सांस की तकलीफ़ से भुगत रहे बच्चे

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पूरा राज्य फ़िलहाल एडिनोवायरस समेत सांस सम्बन्धी संक्रमण के चपेटे में है और इससे सबसे अधिक पीड़ित बच्चे हो रहे हैं।पिछले 2 महीने में 100 से अधिक बच्चों की मौत साँस सम्बन्धी संक्रमण के कारण हो गयी।इधर, गत बुधवार की रात बुख़ार व सांस में तकलीफ़ के कारण बीसी रॉय अस्पताल में भर्ती 14 महीने के बच्चे की मौत हो गयी।इसके एक दिन पहले ही कोलकाता मेडिकल कॉलेज में दो बच्चों की मौत हो गयी थी।वहीं बुधवार को कोलकाता मेडिकल व बीसी रॉय में बच्चों की मौत हो गयी।कोलकाता मेडिकल कॉलेज में बुधवार की रात लगभग 9.45 बजे एक बच्चे की मौत हुई।उसकी उम्र एक साल दो माह थी।वह फुलिया का रहने वाला था। कृष्णानगर के अस्पताल से उसे कोलकाता भेजा गया था।बच्चे में निमोनिया व सांस लेने में तकलीफ़ के लक्षण थे।इधर, बीसी रॉय अस्पताल में जिस बच्चे की मौत हुई, उसकी उम्र 9 माह थी।उसे सर्दी, बुख़ार व खांसी की समस्या थी। राजरहाट के रहने वाले इस बच्चे में एडिनोवायरस था या नहीं, इसका पता नहीं चल पाया है।
इन लक्षणों पर दें ध्यान
* सर्दी, खांसी, बुख़ार व साँस लेने में तकलीफ़ की समस्या 3 दिन से अधिक है तो तुरंत अस्पताल में जाएँ।
* गले में दर्द, लगातार नाक से पानी बहने और खांसी होने पर देर ना करें।
* जल्दी जल्दी साँस लेना और साँस लेने और बाहर निकालने के समय सीने में समस्या होना भी संक्रमण का लक्षण है।
* सूखी खांसी 15 दिनों से अधिक है तो यह इनफ़्लुएंज़ा का लक्षण हो सकता है।
* एडिनोवायरस का संक्रमण होने पर आँख में संक्रमण अथवा कंजक्टिवाइटिस भी देखा जा रहा है।
बच्चों को स्कूल भेजने में डर रहे अभिभावक
बढ़े संक्रमण के कारण बच्चों को स्कूल भेजने में भी अभिभावक कतरा रहे हैं। वहीं स्कूलों में कोविड जैसे नियमों का पालन किया जा रहा है।स्कूल की ओर से भी कहा गया है कि बच्चों को किसी भी तरह की परेशानी या बीमारी होने पर स्कूल ना भेजें।

शेयर करें

मुख्य समाचार

अर्जुन हुए विस्फोटक, कहा-ओवर काॅन्फिडेंस से हारे सागरदिघी

कोलकाता : बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह ने एक बार फिर सांगठनिक कमियों को गिनाते हुए विस्फोटक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ओवर काॅन्फिडेंस आगे पढ़ें »

बड़ाबाजार में कपड़ा चुराने के आरोप में एक और गिरफ्तार

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : बड़ाबाजार थानांतर्गत गोविंद चंद्र धर लेन स्थित एक गोदाम से 90 हजार रुपये के कपड़े की गांठ चुराने के आरोप में पुलिस आगे पढ़ें »

ऊपर