
कोलकाता : कोरोना की तीसरी लहर को लेकर राज्य सरकार की तैयारी कैसी है उसे लेकर राज्य के मुख्य सचिव एच के द्विवेदी आज समस्त डीएम के साथ बैठक करने वाले है। नवान्न सूत्रों ने बताया कि बैठक में जिलास्तर पर तीसरी तरह की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। इस बार बच्चों को लेकर अधिक सतर्क रहने की बात कही जा रही है। इस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी आघाह किया था। इधर केंद्र की तरफ से भी कोरोना की इस तीसरी लहर को लेकर सावधानी पूर्वक रणनीति तैयार करने का निर्देश दिया जा चुका है।