
कोलकाता : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गंगासागर मेला को राष्ट्रीय मेला घोषित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से गंगासागर में कोई सहयोग नहीं आता है। ऐसे में उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि कुंभ की तरह गंगासागर को भी राष्ट्रीय मेला का स्थान दिया जाये ताकि लोगों को और भी सुख सुविधा मिल सके। गंगासागर पहुंचते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नये हेलीपेड का उद्घाटन किया। इस दौरान हेलीकॉप्टर को एयर एम्बुलेंस के रूप में इस्तेमाल करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि गंगासागर मेले के दौऱान अगर किसी की मौत हो जाती है तो उनके परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद की जायेगी।