
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज हिंगलगंज में प्रशासनिक बैठक करेंगी। यह बैठक अहम है। जानकारी के मुताबिक प्रशासनिक बैठक के दौरान सीएम सुंदरबन और बशीरहाट को राज्य के दो नये जिले बनाने की आधिकारिक घोषणा कर सकती हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी सोमवार को दी। अधिकारी ने बताया कि दोनों जिलों को दक्षिण और उत्तर 24 परगना जिलों से अलग किया जाना है। अधिकारी ने बताया कि दो नये जिले बनाने के लिए सभी आवश्यक कार्य पूरे कर लिए गए हैं। मालूम हो कि मुख्यमंत्री ने सोमवार को सुंदरबन के मैंग्रोव क्षेत्र के अपने तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत की ।