
जालसाज ने खुद को बताया था सेना का अधिकारी
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : खुद को सेना का जवान बताकर किराये पर कमरा लेने के बहाने जालसाजों ने एक व्यक्ति से 11 हजार रुपये ठग लिए। घटना को लेकर बेलियाघाटा थाना में शुभाशिष चक्रवर्ती नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस के अनुसार शुभाशिष ने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति ने खुद को सेना का जवान बताकर उसके मकान में कमरा किराये पर लेने के लिए संपर्क किया। शुभाशिष ने उसे कहा कि किराये पर कमरा लेने से पहले उसे एडवांस देना होगा। इस पर जालसाज ने कहा कि सेना वाहिनी में काम करने की वजह से वह पहले पेमेंट नहीं कर सकता है। यह सेना के नियम के खिलाफ है। जालसाज ने शुभाशिष को कहा कि पहले उसे एडवांस के रुपये जालसाज के अकाउंट में ट्रांसफर करने होंगे और फिर वह डबल रुपये उसके अकाउंट में ट्रांसफर कर देगा।