
हावड़ा : हावड़ा में दमकल विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप है। इस घटना में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह घटना हावड़ा के उलूबेड़िया की है। दमकल विभाग में नौकरी के लिये राजापुर के रहनेवाले जनेक गौरांग गायेन नामक व्यक्ति से 2 लाख रुपये की मांग की गयी। रुपये देने के बाद उसे नौकरी नहीं मिली ताे उक्त व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज की। दर्ज शिकायत के आधार पर बेंटरा थाना की पुलिस ने सोमवार को शुभाशिष दे और मीता बंद्योपाधाय नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गौरांग ने पुलिस को बताया कि शुभाशिष के माध्यम से उसका नेताजीनगर के रहनेवाले शाश्वत बंद्योपाध्याय से सम्पर्क हुआ। विस्तृत खबर के लिए पढ़े कल का सन्मार्ग।