बेलूड़ में मोबाइल टॉवर लगाने के नाम पर की जा रही ठगी, 2 गिरफ्तार

जाजोदिया गार्डन गवर्नमेंट क्वार्टर में कांग्रेस नेता के घर पर पुलिस की छापामारी
बिहार, ओडिशा के गरीब तबके के लोगों को बनाया जा रहा था निशाना
सन्मार्ग संवाददाता
हावड़ा : हावड़ा ​सिटी पुलिस के कमिश्नर प्रवीण त्रिपाठी के नेतृत्व में लगातार साइबर अपराध पर रोक लगाने की कवायद चल रही है। इसके तहत गत सोमवार को बेलूड़ थाना की पुलिस ने डीसीपी अनुपम सिंह के नेतृत्व में जाजोदिया गार्डन गवर्नमेंट क्वार्टर में छापामारी की। यह छापामारी सूत्रों के अनुसार ब्लॉक जी के रूम नं. 5 में की गयी, जहां से तौफीक अंसारी और सादाब खान को पकड़ा गया। तौफीक गुहा रोड का रहनेवाला है जबकि सादाब उत्तरप्रदेश के प्रयागराज का। ये लाेग टॉवर लगाने के नाम पर ओडिशा व बिहार के गरीब तबके के लोगों को अपना निशाना बनाते थे। ये कहते थे कि वे उनके घर के पास टॉवर लगायेंगे तो उन्हें रुपये लिए मिलेंगे लेकिन उन रुपये के लिए उन्हें पहले कुछ अमाउंट्स जमा करने होंगे। छापामारी के दौरान उनके पास से लैपटॉप, आई फोन, मोबाइल फोन आदि जब्त किये गये हैं। पुलिस के अनुसार जिस घर पर यह छापामारी की गयी वह कांग्रेस के नेता व बेलूड़ मुस्लिम बुरियल ग्राउंड के सचिव डॉ. रूस्तम अली का है, साथ इसकी भी जांच की जा रही है कि घर सरकारी था तो किराये पर उसने किस प्रकार दिया।

शेयर करें

मुख्य समाचार

खुद से शादी करने वाली महिला ने कुछ इस तरीके से मनायी अपनी First Wedding Anniversary !

वडोदरा : गुजरात के वडोदरा शहर की रहने वाली क्षमा बिंदु ने एक साल पहले तब सुर्खियां बटोरीं, जब उन्होंने खुद से शादी की थी। आगे पढ़ें »

आखिर इस दिग्गज ने क्यों कहा – ‘ राहुल द्रविड़ में अक्ल नहीं ‘

नई दिल्ली : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतने की जंग भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में जारी है। इस मैच आगे पढ़ें »

ऊपर