
दक्षिण 24 परगना : सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसका नाम अर्णव मुखर्जी है, जो बैकुंठपुर इंद्राधनी अपार्टमेंट का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार कुछ माह पहले अभियुक्त अर्णव ने बैकुंठपुर की रहने वाली एक महिला साग्निक दत्त चक्रवर्ती को सरकारी नौकरी दिलाने का
प्रलोभन देकर 10 लाख रुपये लिए। महिला की सरकारी नौकरी नहीं हुई तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ। महिला ने सोनारपुर थाने में ठगी की घटना को लेकर शिकायत दर्ज कराई।
बारूईपुर पुलिस जिला के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि महिला द्वारा शिकायत मिलने के बाद घटना की जांच करने पर अभियुक्त के कब्जे से भारी संख्या में फर्जी सरकारी स्टेम, फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर, नकद 22 हज़ार रुपए, फर्जी एडमिट कार्ड, आइडेंटी कार्ड, राज्य सरकार और केंद्र सरकार के प्रतीक चिन्ह वाली फर्जी आई कार्ड ज़ब्त किये गए। इसके बाद पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर इस घटना में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है।