
‘लक्ष्मी भण्डार के तर्ज पर केंद्र भी चालू करे योजना’
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोविड जैसी महामारी के इस दौर में महिलाओं को आर्थिक रूप से संपन्न बनाने के लिए राज्य सरकार ने बंगाल में लक्ष्मी भण्डार योजना चालू की है। इसका लाभ यहां की महिलाओं को मिल भी रहा है। इसी तरह देश भर में महिलाओं को यह लाभ मिले इसलिए केंद्र सरकार भी लक्ष्मी भण्डार के तर्ज पर योजनाएं चालू करे। इस सुझाव के साथ ही राज्य की वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को चिट्ठी दी है। आने वाले वित्त वर्ष में केंद्रीय वित्त मंत्री बजट पेश करेंगी। इसके पहले राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ उन्होंने बैठक की, जिसमें राज्य की ओर से चंद्रिमा भट्टाचार्य ने हिस्सा लिया था।