केंद्रीय परियोजनाओं का नाम बदला जा रहा

शुभेंदु ने जिलाशासक के नाम पर पीएम को दी चिट्ठी
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : केंद्रीय परियोजनाओं का नाम बदलकर उन्हें राज्य का बताया जा रहा है। उत्तर दिनाजपुर के जिलाशासक के नाम पर कुछ ऐसी ही शिकायत विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की। उन्होंने आराेप लगाया कि राज्य की सत्ताधारी पार्टी के कहे अनुसार ही उक्त जिलाशासक चल रहे हैं। शुभेंदु ने जिलाशासक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की। प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसी केंद्रीय परियोजनाओं का नाम क्रमशः बांग्ला आवास योजना, मिशन निर्मल बांग्ला और बांग्ला ग्रामीण सड़क योजना उत्तर दिनाजपुर के जिलाशासक अरविंद कुमार मीणा ने रख दिया है। गत 20 अप्रैल को अरविंद मीणा द्वारा जारी एक निर्देश का उल्लेख करते हुए पीएम को शुभेंदु ने चिट्ठी दी है। चिट्ठी में उन्होंने लिखा है कि ये इच्छाकृत व राजनीतिक रूप से प्रेरित गलती है। शुभेंदु ने चिट्ठी में आरोप लगाया कि अरविंद मीणा केंद्र सरकार का अधिकारी होने पर भी बंगाल की सत्ताधारी पार्टी की परियोजनाओं को रूपांतरित कर रहे हैं। उन्होंने पीएम से अपील की है कि इस मामले पर गौर करते हुए जिला शासक के खिलाफ जहां तक संभव हो कार्रवाई करें।

शेयर करें

मुख्य समाचार

बंगाल में मंत्रियों-विधायकों की वेतन में हुई बढ़ोतरी, अब इतनी हो गई सैलरी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा ने बुधवार(29 नवंबर) को विधायकों और मंत्रियों का वेतन 40,000 रुपये प्रति माह बढ़ाने संबंधी विधेयक पर अपनी मुहर लगा दी। आगे पढ़ें »

श्रमिकों की पीएम मोदी से हुई बात, बताया किस तरह टनल में बिताते थे रात

दिल्ली : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सिलक्यारा सुरंग से मंगलवार रात सुरक्षित बचाए गए 41 श्रमिकों में से 1 श्रमिक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आगे पढ़ें »

ऊपर