अभिषेक का नाम लेने के लिए केन्द्रीय एजेंसियां दे रही है दबाव : बैंकशॉल कोर्ट में कुंतल ने कहा

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : एसएससी मामले में गिरफ्तार कुंतल घोष ने दावा किया है कि उन पर केन्द्रीय एजेंसियां सर्वभारतीय तृणमूल कांग्रेस के महासचिव व सांसद अभिषेक बंद्योपाध्याय का नाम लेने के लिए दबाव बना रही है। करोड़ों रुपये के इस नियुक्ति घोटाले में उन्हें बैंकशॉल कोर्ट में पेश किया गया था। वहां मौजूद संवाददाताओं को देखकर कुंतल ने कहा कि अभिषेक बनर्जी ने जो बातें कही है वह बिल्कुल सच है। अभिषेक बनर्जी ने शहीद मीनार की जनसभा के दौरान कहा था कि सारधा चिटफंड मामले में मदन मित्रा और कुणाल घोष पर भी गिरफ्तारी के बाद उनका नाम लेने के लिए दबाव बनाया गया था। इसी संदर्भ में कुंतल ने कहा कि यह बात सच है। उन पर भी दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब जब अभिषेक ने यह बात कही है तो हमारा सीना चौड़ा हो गया है। उनसे पूछा गया था कि क्या आप पर अभिषेक बनर्जी का नाम लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है ? इस पर उन्होंने कहा, हां हां बिल्कुल बनाया जा रहा है। केंद्रीय एजेंसियां चाहती है कि मैं तृणमूल के शीर्ष नेताओं का नाम लूं लेकिन हम तृणमूल से जुड़े हैं, मां माटी मानुष के आदर्श पार्टी के लोग हैं। हम किसी से डरते नहीं हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

सीबीआई ने चार्जशीट के लिए मांगा समय तो जज ने लगा दी फटकार

सन्मार्ग संवाददाता कहा - पहले ही इतना समय दिया जा चुका है कोलकाता : एसएससी मामले में चार्जशीट को लेकर अलीपुर की विशेष सीबीआई अदालत के न्यायाधीश आगे पढ़ें »

कालीघाट स्काईवॉक के लिये अभी करना होगा लंबा इंतजार

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : बहुप्रतीक्षित कालीघाट स्काईवॉक के निर्माण को पूरा किए जाने की समय सीमा एक बार फिर बढ़ने जा रही है। दिसंबर महीने तक आगे पढ़ें »

ऊपर