
सागर : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘‘छोटे-छोटे मामलों’’ के सिलसिले में राज्य में टीमें भेजने को लेकर गुरुवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और अपनी मांग दोहराई कि केंद्र मनरेगा के लिए धन जारी करे। आगामी गंगा सागर मेले की तैयारियों का जायजा लेने यहां आईं मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि राज्य को जीएसटी मुआवजा भी नहीं मिल रहा। उन्होंने दावा किया कि बंगाल में केंद्रीय टीम भेजना एक ‘‘राजनीतिक कदम’’ के अलावा और कुछ नहीं है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की कड़ी आलोचक मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार छोटे-छोटे मामलों के लिए बंगाल में टीमें भेज रही है, फिर चाहे वह पटाखे फूटने की घटना हो। अगर किसी व्यक्ति ने कारोबार के लिए घर में पैसा रख रखा है तो भी वह टीम भेज रही है।’’