आज से सीबीएसई की परीक्षा होगी चालू

Fallback Image

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : परीक्षाओं का मौसम चालू हो गया है। गत सोमवार से आईएससी की परीक्षा चालू हुई, वहीं आज यानी बुधवार से सीबीएसई की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं चालू होंगी। इस बारे में सीबीएसई की ओर से जारी बयान में बताया गया कि आज से परीक्षाएं चालू होंगी जो 5 अप्रैल तक चलेंगी। बताया गया कि देश भर में 38,83,710 परीक्षार्थी यह परीक्षा देश के 7250 केंद्रों में देंगे। सीबीएसई की 10वीं की परीक्षाएं 16 दिन चलेंगी और 21 मार्च काे समाप्त होंगी। वहीं 12वीं की परीक्षाएं 36 दिनों तक चलेंगी और 5 अप्रैल काे समाप्त होंगी। 10वीं में 76 और 12वीं में 115 यानी कुल 191 विषयों की परीक्षा ली जायेगी। 10वीं में कुल 24491 स्कूल हैं और 7240 केंद्रों में परीक्षा होगी। वहीं कुल परीक्षा​र्थियों की संख्या 21,86,940 है। इसी तरह 12वीं में कुल 16738 स्कूल व 6759 परीक्षा केंद्र हैं। कुल परीक्षार्थियों की संख्या 16,96,770 है। परीक्षा के समय किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए सभी राज्यों को सीबीएसई की ओर से गाइडलाइन भेज दिये गये हैं। वहीं इस बार कोविड काल के बाद पूरी तरह सामान्य तरीके से परीक्षाएं हो रही हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

मोटापे का सफल इलाज है – सलाद

कोलकाता : सलाद की परिभाषा विस्तृत है। जो भी फल सब्जी कच्ची खाई जा सकती है और रेशेदार है, वह सलाद है। पर क्या आपको आगे पढ़ें »

ऊपर