आज से सीबीएसई की परीक्षा होगी चालू

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : परीक्षाओं का मौसम चालू हो गया है। गत सोमवार से आईएससी की परीक्षा चालू हुई, वहीं आज यानी बुधवार से सीबीएसई की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं चालू होंगी। इस बारे में सीबीएसई की ओर से जारी बयान में बताया गया कि आज से परीक्षाएं चालू होंगी जो 5 अप्रैल तक चलेंगी। बताया गया कि देश भर में 38,83,710 परीक्षार्थी यह परीक्षा देश के 7250 केंद्रों में देंगे। सीबीएसई की 10वीं की परीक्षाएं 16 दिन चलेंगी और 21 मार्च काे समाप्त होंगी। वहीं 12वीं की परीक्षाएं 36 दिनों तक चलेंगी और 5 अप्रैल काे समाप्त होंगी। 10वीं में 76 और 12वीं में 115 यानी कुल 191 विषयों की परीक्षा ली जायेगी। 10वीं में कुल 24491 स्कूल हैं और 7240 केंद्रों में परीक्षा होगी। वहीं कुल परीक्षा​र्थियों की संख्या 21,86,940 है। इसी तरह 12वीं में कुल 16738 स्कूल व 6759 परीक्षा केंद्र हैं। कुल परीक्षार्थियों की संख्या 16,96,770 है। परीक्षा के समय किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए सभी राज्यों को सीबीएसई की ओर से गाइडलाइन भेज दिये गये हैं। वहीं इस बार कोविड काल के बाद पूरी तरह सामान्य तरीके से परीक्षाएं हो रही हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Cloth Colour In Puja: पूजा में लाल समेत सिर्फ इन रंगों के कपड़ों …

कोलकाता : हिन्दू धर्म में रंगों को अत्यधिक महत्वपूर्ण बताया गया है। न सिर्फ धार्मिक बल्कि ज्योतिष और वास्तु दृष्टि से भी पूजा पाठ के आगे पढ़ें »

ऊपर