
हावड़ा : हावड़ा के बहुचर्चित तपन दत्ता हत्याकांड की जांच हाई कोर्ट ने आज सीबीआई को सौंप दी। हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि सीबीआई इस मामले में प्रॉसीक्यूशन की भूमिका निभाएगी यानी अदालत में मामला चलाने की कार्यवाही सीबीआई के एडवोकेट निभाएंगे और इसके साथ ही अगर जरूरत महसूस हुई तो सीबीआई जांच भी करेगी। यह गौरतलब है कि 11 साल पहले तपन दत्त की हत्या की गई थी। इस मामले में तृणमूल कांग्रेस के मंत्री सहित महत्वपूर्ण नेताओं का नाम जुड़ा था। हावड़ा अदालत ने उन्हें बरी कर दिया था। इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में यह मामला दायर किया गया। याद दिला दे कि 11 साल पुराना यह मामला हावड़ा कोर्ट, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट होते हुए आज इस मुकाम पर पहुंचा है।