झालदा के निरंजन वैष्णव के सुसाइड मामले में सीबीआई ने फोन जब्त किया

झालदा / कोलकाता : झालदा के पार्षद तपन कांदू की हत्या के बाद उक्त घटना के प्रत्यक्षदर्शी निरंजन वैष्णव की आत्महत्या के मामले में सीबीआई की टीम ने छानबीन तेज कर दी है। इस मामले में सीबीआई की टीम ने पीड़ित का फोन जब्त किया है। उल्लेखनीय है कि रहस्यमय परिस्थिति में उसका सिलिंग से लटकता हुआ शव मिला था। साथ ही एक सुसाइड नोट भी वहां पड़ा हुआ था। इसकी छानबीन पहले पुलिस ने शुुरु की थी लेकिन यह मामला तपन कांदू से संबं​धित था, इसलिए हाई कोर्ट ने एक अपील के आधार पर इसकी छानबीन करने की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंप दी। इस मामले में आरोप यह भी लगाया गया है कि निरंजन वैष्णव पर पुलिस का दबाव था, उसे बार-बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था। सीबीआई की टीम को उसके परिजनों ने बताया कि कैसे उसे आत्महत्या करने पर मजबूर किया गया। यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

गुनगुना पानी पीने से शरीर होगा स्वस्थ, जानें इसके 5 फायदे

नई दिल्ली: जल ही जीवन है वाली कहावत तो आप सब ने सुनी ही होगी। पानी जीवन के लिए कितना जरूरी है यह बात तो आगे पढ़ें »

ऊपर