
कोलकाता : कोयला तस्करी मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के करीबी विनय मिश्रा को सीबीआई ने फरार घोषित किया है और विनय मिश्रा को खोज कर लाने वालों के लिए एक लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है। एक लाख रुपए इनाम देने के मद्देनजर केंद्रीय एजेंसी की ओर से अखबार में विज्ञापन दिया गया है। सूत्रों के अनुसार विनय मिश्रा अपने मां-बाप के साथ प्रशांत महासागर के बान अंतु नामक द्वीप पर जाकर छुपा है और वहा की नागरिकता भी ले चुका है।