
दक्षिण 24 परगना : भांगड़ ब्लॉक 1 तृणमूल कांग्रेस सभापति व भांगड़ एक ब्लॉक पंचायत समिति के सभापति शाहजहांन मोल्ला चंदनेश्वर के घर पर रविवार की शाम सीबीआई की एक टीम ने छापामारी अभियान चलाया। मिली जानकारी के अनुसार छापामारी अभियान के दौरान तृणमूल नेता शाहजहांन मोल्ला घर पर नहीं थे। इस बीच सीबीआई की टीम ने उनके बेटे से पूछताछ कर पुराने और नये घर में तलाशी अभियान चलाया गया। इस बीच केन्द्रीय जवान भी साथ में है। सीबीआई की तलाशी अभियान से राजनीतिक चर्चा तेज हो गई है।