11 करोड़ के निवेश के बारे में बैंक अधिकारियों से सीबीआई ने की पूछताछ

अनुव्रत के अकाउंट से गये थे ये रुपये विभिन्न कंपनियों में
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम जिले के बाहुबली नेता अनुव्रत मंडल के बैंक अकाउंट और गैरकानूनी लेनदेन के बारे में पूछताछ के लिए सीबीआई ने बैंक अधिकारियों को बुलाया। सीबीआई की टीम उन 11 करोड़ रुपयों के बारे में जानना चाहती है जिसको निवेश हेतु व्यवसायियों व राइस मिल के मालिकों को दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक बुधवार को कई बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों को पूछताछ के लिए उनके अस्थायी शिविरों में बुलाया गया। बैंक अधिकारियों ने बताया कि अनुव्रत चूंकि करोड़ों में डील करते थे, तथा उनका इलाके में धाक है, इस कारण उन्हें जो भी सेवाएं चाहिए होती थी, तुरंत दी जाती थी। केंद्रीय जांचकर्ताओं ने अनुव्रत के करीबी रिश्तेदारों से उनकी संपत्तियों की जानकारी हासिल करने के लिए पूछताछ की है।
मेडिकल कॉलेज के निर्माण में कितने रुपये दिये गये ?
अनुव्रत के करीबी व्यवसायी मलय पिट की संपत्ति के बारे में भी सीबीआई की टीम ने बैंक अधिकारियों से जानने की कोशिश की। आरोप है कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण में उनके करीबी इस व्यवसायी का वित्तीय लेन-देन हुआ था। पिट के अकाउंट में कितने कैश रुपये जमा किये गये थे और किसने किये थे, इस बारे में अधिकारियों से पूछताछ की गयी। सूत्रों के मुताबिक मेडिकल कॉलेज खुलने के दौरान 9 करोड़ रुपये के लेन-देन को लेकर सवाल उठाया गया है। इस संबंध में सीबीआई को कई जानकारियां मिली हैं। वहीं काफी कैश का भी जिक्र किया गया है। इसके अलावा वास्तव में उस पैसे का भुगतान किसने किया था, इस बारे में पूछताछ की गयी है। सूत्रों के मुताबिक उस मेडिकल कॉलेज के निर्माण के दौरान 9 करोड़ में कई करोड़ रुपये चावल मिल के बैंक खाते से दिए गए थे। इन चावल मिलों के मालिकों में से एक अनुव्रत की बेटी सुकन्या मंडल हैं। पिछले दिनों हुई पूछताछ में मलय ने कहा था कि उसने रुपये वापस कर दिये थे। उन्होंने कहा था कि शांतिनिकेतन मेडिकल कॉलेज के निर्माण में अनुव्रत की भूमिका अहम है। उन्होेंने इसमें काफी मदद की है। हालांकि आर्थिक लेनदेन को लेकर कुछ सवालों से उसने इनकार किया। अनुव्रत मंडल को आसनसोल कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया जहां से उन्हें जेल हिरासत में भेज दिया गया।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

अक्‍टूबर में रहेगी व्रत-त्‍योहारों की धूम, जान लें कब पड़ेंगे नवर‍ात्रि, दशहरा

कोलकाता : चातुर्मास के दौरान कई महत्‍वपूर्ण व्रत-त्‍योहार पड़ते हैं. इसे त्‍योहारों का मौसम भी कहा जा सकता है। इस साल अधिकमास पड़ने के कारण आगे पढ़ें »

ऊपर