
कोलकाताः केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने लालन शेख की असामान्य मौत के लिए 4 सीबीआई अधिकारियों व कांस्टेबल की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। अभियुक्त की मौत के समय केंद्रीय एजेंसी के रामपुरहाट अस्थायी शिविर में मौजूद इन सभी को सोमवार को निलंबित कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि बोगतुई हत्याकांड के आरोपियों में से एक लालन शेख का फांसी पर लटका शव रामपुरहाट में सीबीआई के अस्थायी कैंप से बरामद किया गया था। उसके परिवार ने सीबीआई अधिकारियों के खिलाफ प्रताड़ना और हत्या का मामला थाने में दर्ज कराया था।