बोगतुई कांड से सीबीआई ने जोड़ा अनुब्रत का नाम

Fallback Image

हाई कोर्ट में एफिडेविट, जमानत याचिका पर सुनवायी आज
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : हाई कोर्ट में सीबीआई की तरफ से दाखिल एफिडेविट में बीरभूम जिला के तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल का नाम बोगतुई कांड से जोड़ा गया है। यहां गौरतलब है कि हाई कोर्ट के जस्टिस जयमाल्य बागची के डिविजन बेंच में गो-तस्करी मामले में गिरफ्तार अनुब्रत मंडल की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवायी होनी है। जस्टिस बागची ने सीबीआई और पिटिशनर अनुब्रत मंडल को सुनवायी से पहले कानूनी पहलू को लिख कर देने का आदेश दिया था।
सीबीआई की तरफ से दाखिल एफिडेविट में कहा गया है कि अभी तक मिले साक्ष्यों के अनुसार अनुब्रत मंडल ने बोगतुई कांड के मुख्य अभियुक्त अनारुल हक से दो बार बात की थी। इस मामले के अभियुक्तों में से अनारुल हक को मुख्य अभियुक्त माना गया है। जिस दिन बागतोई कांड घटा था उस दिन रात को 20.50 बजे अनारुल हक की अनुब्रत से बात हुई थी। इसके साथ ही अगले दिन भी अनुब्रत की अनारुल से बात हुई थी। इस कांड में पिटिशनर अनुब्रत मंडल की भागीदारी को लेकर भी जांच की जा रही है। इसके साथ ही कहा गया है कि बीरभूम जिले में अनुब्रत मंडल बेहद प्रभावशाली है। वे उनके खिलाफ चल रहे गो-तस्करी मामले की जांच को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। लालन शेख की सीबीआई हिरासत में हुई मौत के मामले में उसकी बीबी रेशमा की तरफ से दायर एफआईआर में गो-तस्करी मामले की जांच कर रहे मुख्य अधिकारी सुशांत भट्टाचार्या और उनके सहयोगी स्वरूप दे का नाम भी जोड़ा गया है। इन दोनों अधिकारियों का बोगतुई कांड से कोई सरोकार नहीं है और ये गो-तस्करी मामले की जांच कर रहे हैं। इसके साथ ही कहा गया है कि अनुब्रत मंडल के पास से जो दस्तावेज जब्त किए गए हैं उससे साबित होता है कि राज्य सरकार की मशीनरी पर उनका कितना जबर्दस्त प्रभाव है। अब जमानत मिलनी है या नहीं यह फैसला हाई कोर्ट का डिविजन बेंच मंगलवार को करेगा।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

ऊपर