
कोर्ट में पार्थ के वकील ने कहा
कोलकाता : हर दुर्गापूजा में नाकतल्ला की पूजा में पार्थ चटर्जी को एक्टिव तौर पर देखा जाता था। इस बार वे वहां नहीं रहेंगे। पार्थ को जमानत दिलाने के लिए उनके वकील ने बुधवार को कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। हालांकि उनके खिलाफ प्रिवेन्शन ऑफ करप्शन एक्ट की धाराएं लगी हैं। पार्थ की जमानत की अर्जी लगाते हुए उन्होंने कहा कि सभी को मूढ़ी मिसरी की तरह जेल में रखा जा रहा है। सीबीआई की टीम अपनी हिरासत के बजाय जेल हिरासत की मांग कर रही है, इसका मतलब है कि वे अब मेरे मुवक्किल की हिरासत नहीं मांग रहे हैं। ऐसे में जमानत दे दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें जेल हिरासत के बजाय घर में रखा जाए, उनकी उम्र 70 के करीब है, कई तरह की बीमारियां हैं। सीबीआई को जो कुछ भी पूछना है उनके घर जाकर पूछ सकती है। वहीं सीबीआई द्वारा पार्थ को मास्टर माइंड बताने के बाद सारी दलीलें धरी की धरी रह गयीं और उन्हें जेल हिरासत में भेज दिया गया।