
कोलकाता : बंगाल में चुनावी हिंसा मामले में तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल के करीबी दो विधायक से सीबीआई ने की पूछताछ। मालूम हो कि शनिवार को लाभपुर और केतुग्राम से तृणमूल के विधायक अभिजीत सिंह और शेख शाहनवाज से पूछताछ हुई है। दोनों से लगभग डेढ़ घंटे तक पूछताछ चली। टीएमसी के विधायकों ने कहा कि सीबीआई द्वारा बुलाए जाने पर वे फिर आएंगे और जांच में पूरा सहयोग करेंगे।