
आसनसोल : पशु तस्करी मामले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुव्रत मंडल की परेशानी और बढ़ गयी। शुक्रवार को सीबीआई के अधिकारियों ने आसनसोल अदालत में चार्जशीट जमा कर दिया। बता दें कि छुट्टी के समय होने के कारण सीबीआई के अधिकारियों ने स्पेशल वेकेशन कोर्ट में चार्जशीट जमा किया। दो बैग में चार्जशीट के दस्तावेज लेकर पहुंचे सीबीआई के अधिकारियों ने अदालत में उसे जमा दिया। इस चार्ज शीट के साथ गवाहों के बयान, अनुव्रत मंडल के संपत्ति का पूरा ब्योरा भी जमा दिया गया है। साथ ही अदालत को यह भी बताया गया है कि सीबीआई की अभी जांच जारी है।