
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : चिटफंड घोटाले के एक मामले में सीबीआई ने राजीव दास नामक एक व्यवसायी को गिरफ्तार किया है। वह त्रिभुवन एग्रो प्रोजेक्ट नामक एक चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर है। आरोप है कि अभियुक्त ने आम नागरिकों को उसके विभिन्न प्रोजेक्ट में निवेश करने पर ज्यादा मुनाफा का लालच देकर उनसे करोड़ों रुपये निवेश कराया था। आरोप है कि निवेश की मैच्योरिटी का समय आने पर भी निवेशकों को रुपये वापस नहीं दिये गये। इसे लेकर हाई कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने मामले की जांच शुरू की एवं पाया कि अभियुक्त राजीव दास मध्यमग्राम इलाके में छिपा हुआ है। इसके बाद छापेमारी कर सीबीआई ने राजीव दास को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप है। अभियुक्त काफी लंबे समय से फरार बताया जा रहा था। फिलहाल सीबीआई अधिकारी अभियुक्त से पूछताछ कर उसके साथियों की तलाश कर रहे हैं।