
कोलकाताः गौ तस्करी मामले में शांतिनिकेतन पहुंचा सीबीआई का प्रतिनिधिमंडल। गौ तस्करी मामले में सीबीआई के जांच अधिकारी सुशांत भट्टाचार्य पहुंचे शांतिनिकेतन के रतनकुथी गेस्ट हाउस में अस्थायी सीबीआई कैंप में। गौ तस्करी के मामले में अणुव्रत मंडल के करीबी कई लोगों को शांतिनिकेतन कैंप कार्यालय में तलब किया गया है। बहिरी पंचश्व तृणमूल के पंचायत प्रमुख सुभंकर घोष पहले ही सीबीआई के अस्थायी कैंप कार्यालय में प्रवेश कर चुके हैं।