सियालदह में दो ट्रेनों में हुई भिड़ंत का मामला : मोटरमैन को थी घर जाने की जल्दी

Fallback Image

रेलवे ने मोटरमैन को निकाला नौकरी से
कोलकाता : गत 30 नवम्बर को सियालदह में दो ट्रेनों की हुई भिड़ंत और पटरी में आयी दरार के मामले में रेलवे ने कड़े कदम उठाये हैं। इस मामले में ट्रेन के मोटरमैन को संस्पेंड किया गया था। फिर इस मामले की जांच की गयी। जांच के दौरान मोटरमैन की ही गलती थी। दरअसल उसे घर जाने की जल्दी थी। इसके बाद उसे अब नौकरी से ही निकाल दिया गया है। उसका नाम अभिजीत कुमार प्रभाकर है। अब नौकरी से निकाले जाने के बाद ही उसे न ही पेंशन मिलेगी और न ही रिटायरमेंट के बाद जो सुविधाएं मिलती हैं, वह भी नहीं मिलेंगी। सियालदह के डीआरएम एस पी सिंह ने कहा कि 2014 साल से वह मोटरमैन के रूप में कार्यरत है, इसलिए उसकी नौकरी को 20 साल नहीं हुए हैं इसलिए उसे उक्त सुविधाएं भी नहीं मिल पायेंगी। हालांकि इस घटना के बाद रेलवे की ओर से ट्रेन चलाने के दौरान अब मोटरमैन व सहायक मोटरमैन के लिये मोबाइल के इस्तेमाल पर पाबंदी लगायी गयी है। गौरतलब है कि गत 30 नवम्बर काे सियालदह स्टेशन पर घटी इस घटना में एक ट्रेन सियालदह से रानाघाट की ओर जा रही थी। वहीं दूसरी ट्रेन कारशेड की ओर जा रही थी। प्राथमिक अनुमान में पता चला था कि यह गड़बड़ी मोटरमैन अभिजीत की थी। इसके लिए एक जांच कमेटी का गठन किया गया था। जांच में पता चला कि कारशेड जानेवाले ट्रेन के मोटरमैन की गड़बड़ी थी। घर जाने की जल्दबाजी में उसने यह गलती की। सियालदह स्टेशन सबसे बड़ा और सबसे महत्वपूर्ण टर्मिनल है। वहां यह हादसा होते ही स्वाभाविक रूप से रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

ऊपर