
कोलकाता : कसबा थानांतर्गत आर.के चटर्जी रोड स्थित दो मंजिला मकान का रेलिंग ढहने से एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर 2 बजे अचानक मकान की रेलिंग ढह गया। इस दौरान मकान के नीचे खड़ी कार पर रेलिंग का हिस्सा ढह गया। स्थानीय लोगों की मदद से कार को हटाया गया। निगम कर्मियों की ओर से रेलिंग के क्षतिग्रस्त हिस्से को तोड़ दिया गया।