
मृतका हावड़ा के शिवपुर थानांतर्गत जगत बनर्जी घाट की रहनेवाली थी
कोलकाता : शेक्सपियर सरणी थानांतर्गत मिंटो पार्क के निकट एजेसी बोस फ्लाईओवर पर सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी जबकि दो लोग घायल हो गये। मृतका का नाम पूर्णिमा देवी है। वह हावड़ा के शिवपुर थानांतर्गत जगत बनर्जी घाट रोड की रहनेवाली थी। घटना सोमवार की है। यहां पर एक प्राइवेट कार व एचआरबीसी की टाटा ऐस गाड़ी गुजर रही थी तभी अचानक कार अनियंत्रित हो गयी और दोनों में टक्कर हो गयी। इसमें पूर्णिमा समेत 4 लोग घायल हो गये। घायलों को एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती किया गया जहां पर महिला की मौत हो गयी। वहीं शशिकांत लाडिया, ऋषिकांत लाडिया व श्रीकांत लाडिया घायल हो गये थे। घायलों को इलाज के बाद छोड़ दिया गया।