
रानीगंज : शादी समारोह से लौट रही एक कार रानीगंज थाना क्षेत्र के पंजाबी मोड़ के पास नेशनल हाईवे पर दुर्घटना का शिकार हो गई। दरअसल शुक्रवार की देर रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे कारण कार में सवार एक ही परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां 49 वर्षीय रेलकर्मी मंटू टुडू की मौत हो गई। जबकि कार में सवार उनकी पत्नी कजरी टूडू और बेटी सुमिता टूडू की हालत गंभीर बताई जा रही है।