
सन्मार्ग संवाददाता
विधाननगर : लाल मिर्च पाउडर और धारदार हथियार लेकर डकैती करने पहुंचे 5 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना इको पार्क थानांतर्गत इको पार्क इलाके की है। अभियुक्तों के पास से लाल मिर्च का पाउडर, चाकू और अन्य सामान बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि शुक्रवार की देर रात इको पार्क के निकट एक नामी होटल के पीछे मैदान में 7 से 8 लोग एकत्रित हुए हैं। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने वहां पर छापामारी की। पुलिस को देख वहां मौजूद अभियुक्त भागने लगे।