हेल्पलाइन नंबर पर फोन करना युवक को पड़ा महंगा, जालसाज ने अकाउंट से उड़ाये 1.17 लाख

कैंसर पीड़ित बेटी के इलाज के लिए जमा कर रहा था रुपये
पुलिस की तत्परता से डिलिवरी ब्वॉय को वापस मिले 96 हजार रुपये
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : गूगल पर एक फुड डिलिवरी कंपनी के हेल्पलाइन नंबर को सर्च करना एक युवक को महंगा पड़ गया। आरोप है कि साइबर ठगों ने मदद के बहाने गरीब व्यक्ति के अकाउंट से 1.17 लाख रुपये ठग लिए। घटना को लेकर ठगी के शिकार सागर सिंह ने बांसद्रोणी थाने में शिकायत दर्ज करायी। मामले की गंभीरता को देखते हुए बांसद्रोणी थाना के एसआई अजय चौरासिया और एसएसडी डिविजन के साइबर सेल के अधिकारियों की मदद से डिलिवरी ब्वॉय को 96 हजार रुपये वापस मिल गए।
क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार सागर सिंह अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ बांसद्रोणी इलाके में रहता है। उसकी छोटी बेटी कैंसर की मरीज है। बेटी का इलाज कराने के लिए वह दिन रात मेहनत कर बैंक अकाउंट में रुपये एकत्रित कर रहा था। आरोप है कि बीते कुछ सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह उसकी सैलरी कंपनी से कम आने पर उसने कंपनी का हेल्पलाइन नंबर पाने के लिए गूगल पर सर्च किया। गूगल से मिले कंपनी के हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने पर उसे फोन पर एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा गया। जैसे ही युवक ने ऐप डाउनलोड किया वैसे ही उसके अकाउंट से पहले एक लाख और बाद में 17 हजार रुपये निकाल लिए गए। ठगी का शिकार होने पर युवक बांसद्रोणी थाने में पहुंचा और उसने पुलिस से मदद की गुहार लगायी। ड्यूटी ऑफिसर अजय चौरासिया ने उसकी मदद करते हुए तुरंत एसएसडी डिवजिन के साइबर सेल के अधिकारियों से सपंर्क कर ठगी की रकम बरामद करने की कोशिश की। पुलिस की तत्परता से 96 हजार रुपये बरामद कर लिए गए। पुलिस बाकी के रकम को भी बरामद करने की कोशिश कर रही है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

मेट्रो के टिकटिंग सिस्टम में बदलाव, क्यूआर कोड के जरिये हो रही है एंट्री

'मेट्रो राइड कोलकाता' ऐप के माध्यम से क्यूआर कोड के जरिये किया जा रहा है रिचार्ज टिकट के लिए अब यात्रियों को लाइन में खड़े रहने आगे पढ़ें »

चैती महापर्व छठ का पहला सूर्य अर्घ्य आज, जानें महत्व

कोलकाता : प्रकृति पूजन और लोक आस्था का महापर्व छठ पूरे देश में प्रसिद्ध है। मुख्य रूप से यह बिहार का पर्व माना जाता है। छठ आगे पढ़ें »

ऊपर