
कोलकाताः उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार करने के बाद उनकी सेहत की जांच के लिए उन्हें बेहला के ईएसआई अस्पताल ले जाया गया था। अस्पताल से निकलने के बाद मंत्री पार्थ से संवाददाताओं ने पूछा उनकी सीएम ममता बनर्जी से बात हुई है या नहीं। इसका जवाब देते हुए पार्थ चटर्जी ने कहा कि उन्होंने फोन किया था मगर उनकी बात नहीं हो पायी। अर्पिता मुखर्जी से सम्पर्कों पर उन्होंने कुछ कहने से इंकार कर दिया।