केबल ऑपरेटरों के संगठन ने कहा, ऐसा कुछ नहीं
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : टेलीकॉम इंडस्ट्री को महानगर में महत्वपूर्ण नेटवर्क डाउनटाइम का सामना करना पड़ रहा है। यह दावा सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने किया है। इसके मुताबिक सर्विस प्रोवाइडर कई इलाकों में स्थानीय केबल ऑपरेटरों (एलसीओ) द्वारा बड़े पैमाने पर जानबूझकर फाइबर कटौती से पीड़ित हैं। एक बयान में कहा गया है कि निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा को खत्म करने और ग्राहकों की सेवा प्रदाताओं की पसंद को सीमित करने के लिए अनधिकृत संस्थाओं की ओर से इस तरह की अनुचित जबरदस्ती की कार्रवाई पूरी तरह से अनुचित और अन्यायपूर्ण है।
कई इलाके हैं काफी प्रभावित
बताया जा रहा है कि फाइबर कट से राजरहाट, दमदम, चंदननगर, सोनारपुर, मानकुण्डू, उत्तरपाड़ा, बारासात, बैरकपुर, कल्याणी व श्रीरामपुर इलाके अधिक प्रभावित हैं। इस संबंध में सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) की ओर से डीजी लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. एस.पी. कोचर ने बयान जारी कर कहा, ‘दूरसंचार उद्योग कोलकाता में गंभीर नेटवर्क डाउनटाइम स्थिति का सामना कर रहा है, क्योंकि दूरसंचार सेवा प्रदाता (टीएसपी) कोलकाता नगर निगम (केएमसी) समेत आसपास के कई इलाकों में स्थानीय केबल ऑपरेटरों (एलसीओ) द्वारा बड़े पैमाने पर जानबूझकर फाइबर कटौती से पीड़ित हैं। इसके परिणामस्वरूप ग्राहकों को आवश्यक डिजिटल कनेक्टिविटी की कमी के कारण परेशानी हो रही है। हमारे सदस्य टीएसपी की फील्ड टीम को भी एलसीओ द्वारा धमकाया अथवा दुर्व्यवहार किया जा रहा है। इससे न्यूनतम टर्न-अराउंड समय के भीतर कनेक्टिविटी बहाल करने की उनकी प्रतिबद्धता प्रभावित हो रही है।’सीओएआई ने दावा किया कि दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (टीएसपी) को एलसीओ द्वारा नए कनेक्शन प्राप्त करने की भी अनुमति नहीं दी जा रही है।
यह कहना है केबल संगठन का
ऑल बंगाल केबल टीवी एण्ड ब्रॉडबैंड ऑपरेटर्स यूनाइटेड फोरम के सेक्रेटरी छोटन कर्मकार ने कहा कि यह आरोप पूरी तरह गलत है। इसके विपरीत निगम के नियमों से पलट केएमसी द्वारा जहां-तहां से तार खींचे जा रहे हैं। इसे लेकर हमने निगम में शिकायत भी की है। हमें कहा गया है कि इस तरह की चीज देखने पर कार्रवाई की जायेगी।
कोलकाता में केबल ऑपरेटरों पर टेलिकॉम कंपनियों के तार काटने का आरोप
Visited 1,198 times, 1 visit(s) today