पर खबर कहां थी कार्निवल के ‘पास’ की

जिलों से आए लोगों को हुई मायूसी
पास नहीं होने के कारण नहीं देख पाए कार्निवल
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कार्निवल की चर्चा कोलकाता से चलती हुई बाकी जिलों में भी फैल गई थी। कमोबेश सभी के अंदर इसे देखने की चाहत थी। कुछ लोगों ने हौंसला बनाया और कोलकाता आ गए। पर खबर कहां थी कि कार्निवल में प्रवेश के लिए पास की जरूरत है। रेड रोड पर आयोजित हुए दुर्गापूजा कार्निवल को समीप से देखने के लिए केवल महानगर से ही नहीं, बल्कि जिलों से भी भारी संख्या में लोग पहुंचे थे, मगर केवल पास से ही प्रवेश करने की अनुमति के कारण कई लोग दूर से ही कार्विल के साक्षी बने। कार्निवल को देखने के लिए लोगों में कौतूहल इतना था कि दोपहर से ही पुलिस मेमोरियल ग्राउंड से लेकर आकाशवाणी भवन तक लोगों की लंबी कतार लगने लगी। शनिवार की दोपहर भीषण गर्मी का सामना कर पुलिस मेमोरियल ग्राउंड में घंटों से बैरिकेड के सामने खड़े इन लोगों में हर उम्र के लोग शामिल थे। कई लोग औरों से पास मांगते या उनके पास के जरिए उन्हें भी प्रवेश करा देने की सिफारिश करते दिखे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगाये गये बैरिकेड को लोग पार कर आयोजन स्थल के निकट पहुंचने की कोशिश करते दिखे। बाली से आई एक वृद्ध महिला ने कहा कि शुक्रवार को हावड़ा जिले में आयोजित हुए पूजा कार्निवल को देखने के लिए किसी भी पास की जरूरत नहीं थी। यही सोचकर कि रेड रोड पर आयोजित कार्निवल को भी देखने का मौका मिलेगा, वह अपने परिवार के साथ चली आई, मगर यहां आकर पता चला कि केवल पास वालों को ही कार्निवल में जाने की अनुमति दी जा रही है। कुछ युवाओं का समूह तो पूजा आयोजकों से उन्हें भी सदस्य बनाकर प्रवेश करवाने की सिफारिश करने लगा, तो कुछ सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किए गए पुलिस को मनाते दिखे। हालांकि, कार्निवल के शुरू होने पर जब विभिन्न पूजा पंडालों की बड़ी- बड़ी झांकियां रेड रोड से होते हुए बाबूघाट की तरफ बढ़नी शुरू हुई तो दूर दराज से खड़े लोगों को भी देवी दुर्गा का आखिरी दर्शन करने का मौका मिला।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Google ने लॉन्च किया Gemini AI, ChatGPT को देगी टक्कर

 नई दिल्ली:   दुनिया में AI बेस्ड चैटबॉट बड़ी तेजी से फैल रहा है। हर बड़ी टेक कंपनी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के बीच एआई टूल लॉन्च आगे पढ़ें »

झारखंड, ओडिशा में IT की छापेमारी, नोट गिनने के लिए बुलाए मशीन

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने बुधवार को ओडिशा और झारखंड में बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े ठिकानों पर रेड डाली थी, जिसमें भारी मात्रा आगे पढ़ें »

ऊपर