
बारासात : बारासात जिला डीईबी की टीम ने मिली गुप्त सूचना पर शनिवार को देगंगा के कुलीनहाट इलाके में एक नमक गोदाम में छापामारी अभियान चलाया। वहां से कई बोरियां नमक भी बरामद की गयी है। वहां से नामी कंपनी के नमक के पैकेट भी बरामद किये हैं। साथ ही पुलिस ने गोदाम के मालिक रुहुलू इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि अभियुक्त बड़ी कंपनी के पैकेट व लोगो में सस्ते क्वालिटी का नमक भरकर इसकी जिले भर में सप्लाई कर रहा था । विस्तृत जानकारी के लिए पढ़े कल का सन्मार्ग।