
कुछ दिनों पहले व्यवसायी का हुआ था अपहरण
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कुछ दिनों पहले कसबा के शांतिपल्ली इलाके से अपहृत व्यवसायी कुतुबुद्दीन गाजी को पुलिस ने ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है। कसबा थाना की पुलिस सूत्रों के अनुसार कुतुबुद्दीन के खिलाफ कई ठगी के मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ एक व्यक्ति ने ठगी की शिकायत दर्ज करायी है। इसके बाद शनिवार की सुबह पुलिस ने उसे दक्षिण कोलकाता से गिरफ्तार किया। यहां उल्लेखनीय है कि गत 20 अप्रैल की दोपहर कसबा के शांतिपल्ली इलाके से कुतुबुद्दीन का अपहरण कर लिया गया था। थाना में रात 8 बजे के करीब अपहरण की शिकायतदर्ज करायी गयी थी। पुलिस ने घटना के 12 घंटे के अंदर अपहृत कुतुबुद्दीन गाजी का उद्धार किया था।