पुरुलिया से दीघा जा रही बस पलटी, 12 घायल

Fallback Image

खड़गपुर : पुरुलिया से दीघा जा रही यात्रियों से भरी एक बस रविवार के भोर के समय नारायणगढ़ के मकरामपुर के समीप सड़क पर पलट गयी। जिसके कारण बस के 12 यात्री घायल हो गये। उनमें से 2 की हालत ज्यादा खराब बताई जाती है। उन दोनों यात्रियों को मिदनापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस व स्थानीय सूत्रों से घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात को एक बस यात्रियों को लेकर पुरुलिया से दीघा के लिए रवाना हुयी थी। रविवार की भोर के समय वह बस नारायणगढ़ थाना इलाके के मकरामपुर के समीप अचानक अनियंत्रित होकर एनएच 60 के किनारे पलट गयी। जिसके कारण बस के यात्रियों में 12 लोग घायल हो गये। जिनमें से 2 की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उन्हें पहले मकरामपुर स्वास्थय केंद्र ले जाया गया लेकिन बाद में दोनों को मिदनापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवत बस की गति अपेक्षाकृत तेज होने के कारण ही दुर्घटना घटी। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को अपने कब्जे में ले लिया है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

ऊपर