बर्दवान में फर्जी आर्म्स लाइसेंस बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

Fallback Image

फर्जी आर्म्स लाइसेंस पर गन खरीदकर करते थे सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी
सीआईडी ने बर्दवान और उत्तर 24 परगना से 6 लोगों को किया गिरफ्तार
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बर्दवान जिले में चल रहे फर्जी आर्म्स लाइसेंस बनाने के गोरखधंधे का सीआईडी अधिकारियों ने भंडाफोड़ किया है। सीआईडी के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के अधिकारियों ने मामले में 6 लोगों को बर्दवान और उत्तर 24 परगना जिले से पकड़ा है। अभियुक्तों के नाम शफीक मोल्ला, जुल्फीकर शेख, शबीर मंडल, इमानुल मंडल, हफीजुल शेख और बिमान मंडल बताये गये हैं। अभियुक्तों में से बिमान उत्तर 24 परगना जिला और बाकी पांचों अभियुक्त बर्दवान के रहनेवाले हैं। उनके पास से 5 फर्जी आर्म्स लाइसेंस, 5 बंदूक और दर्जनों कारतूस के अलावा विभिन्न सरकारी अधिकार‌ियों के फर्जी स्टैंप व कागजात जब्त किये गये हैं।
क्या है पूरा मामला
डीआईजी सीआईडी ऑपरेशन मिराज खालिद ने बताया कि स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि बर्दवान जिले में एक गिरोह फर्जी आर्म्स लाइसेंस बनाकर लोगों को दे रहा है। उक्त सूचना के आधार पर सीआईडी अधिकारियों ने बर्दवान के मेमारी से गिरोह के मुख्य सरगना शफीक मोल्ला को गिरफ्तार किया। उसके पास से 5 फर्जी आर्म्स लाइसेंस, 5 बंदूक और कारतूस जब्त किये गये। सीआईडी की टीम ने शफीक से पूछताछ के बाद उसके 5 अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया। सीआईडी अधिकारियों ने शफीक के घर से विभिन्न अधिकारियों के 36 नकली स्टैंप व अन्य दस्तावेज जब्त किये हैं। सीआईडी अधिकारियों के अनुसार अभियुक्त शफीक मोल्ला अपने 5 साथियों के साथ मिलकर फर्जी आर्म्स लाइसेंस बनाता है और फिर उसे दूसरे लोगों को बेचकर उनसे बंदूक खरीदवाता है। सीआईडी अधिकारियों के अनुसार जांच में पता चला है कि शफीक मोल्ला से फर्जी आर्म्स लाइसेंस बनाने वाले लोग उसके बल पर बंदूक खरीदकर विभिन्न सिक्यूरिटी एजेंसी में सिक्यूरिटी गार्ड के तौर पर काम करते हैं। फिलहाल सीआईडी अधिकारी अभियुक्तों से पूछताछ कर गिरोह में शामिल उनके अन्य साथियों की तलाश कर रहे हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

गेहूं की कीमतों को कंट्रोल करने के लिए सरकार ने शुरू की ई-निलामी

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने बीते 9 अगस्त को खुला बाजार बिक्री योजना शुरू की थी। यह योजना खाद की कमी को नियं‌त्रित करने के आगे पढ़ें »

Kolkata – Digha Bus Accident : दीघा जा रही थी बस, अचानक …

दीघा: कोलकाता से दीघा जा रही एक निजी एसी बस बड़े अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। दुर्घटना गुरुवार की रात दीघा प्रवेश करने से आगे पढ़ें »

ऊपर