महानगर में ऐप कैब ड्राइवर से लूट करने वाले ‘बंटी-बबली’ का भंडाफोड़

लेकटाउन थाने की पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में ऐप कैब ड्राइवर को पानी में नशीला पदार्थ पिलाकर लूटपाट करने वाले बंटी -बबली गिरोह का विधाननगर सिटी पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। लेकटाउन थाने की पुलिस ने मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम पुष्पक राय है। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार गत 10 नवंबर को लेकटाउन थाने में एक ऐप कैब ड्राइवर ने लूट पाट की शिकायत दर्ज करायी थी। ड्राइवर ने अपनी शिकायत में बताया कि गत 5 नवंबर को बांगुड़ा इलाके में एक युवक ने 5 घंटे के लिए उसका कार का रेंटल बुक किया।
लोकेशन पर जाने पर उसकी कार में एक युवक और युवती सवार हुए। कार में बैठने के बाद युवक-युवती ड्राइवर को सॉल्टलेक सिटी सेंटर की तरफ लेकर गए। वहां पर युवक-युवती ने उसे पानी पीने के लिए दिया था। इसके बाद उसे ड्रॉपिंग लोकेशन प्र‌िंसेप घाट की तरफ लेकर गए। प्रिंसेप घाट पहुंचने के बाद ड्राइवर अचेत हो गया। जब ड्राइवर को होश आया तो उसने खुद को कार के पिछली सीट पर पड़ा हुआ पाया और उसका बेटा उसके चेहरे पर पानी डाल रहा था। इस दौरान ड्राइवर ने देखा कि उसके सारे रुपये व मोबाइल फोन गायब हैं। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने बुकिंग करने वाले युवक के आईपी एड्रेस को ट्रेस कर अभियुक्त पुष्पक राय को गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर मामले में फरार युवती की तलाश कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार उक्त गिरोह ने कोलकाता में भी इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दिया है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

World Cup टीम से बाहर होने पर फूटा चहल का दर्द, बोले- अब तो इसकी आदत हो गई है!

नई दिल्ली : लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बनाया गया है। भारतीय टीम आगे पढ़ें »

ऊपर