
सन्मार्ग संवाददाता
बशीरहाट : बशीरहाट के खासबालान्दा ग्राम पंचायत के सामला इलाके में शनिवार की रात पंचायत के विजयी तृणमूल सदस्य शेख साहेब अली की कुछ समजविरोधियों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार रात में काम के बाद साहेब अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था तभी कुछ समजविरोधियों ने उसे घेर लिया और ताबड़तोड़ उस पर कई गोलियां चलाईं। इसकी आवाज़ सुनकर लोग जब वहां जुटने लगे तो अभियुक्त भाग खड़े हुए। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने साहेब को मृत घोषित कर दिया। घटना को केंद्र कर दूसरे दिन भी इलाके में भारी तनाव व्याप्त रहा। मृतक नेता के समर्थकों व परिजनों ने जगह-जगह रोष प्रकट कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की। प्रभावशाली तृणमूल नेता की हत्या को लेकर तृणमूल नेतृत्व ने विरोधियों पर आरोप लगाया है हालांकि पुलिस इसकी छानबीन कर रही हैं।