
बशीरहाट : बशीरहाट अंचल के मिनाखां थाना अंतर्गत कुमारजल ग्राम पंचायत के कादिहाटी श्मशान के निकट गुरुवार की रात एक आभूषण दुकान के मालिक को लक्ष्य कर गोली चलायी गयी। किसी कारण से गोली के इधर-उधर हो जाने से व्यवसायी देबू कर्मकार बाल-बाल बच गया। देबू का आरोप है कि दो युवकों ने उसे लक्ष्य कर गोली चलायी थी। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां जुट गये। दोनों अभियुक्तों में से एक अभियुक्त को लोगों ने ही पकड़ लिया लिया। गुस्साये लोगों ने उसकी सामूहिक पिटायी की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। उसके पास से एक भुजाली व रिवॉल्वर भी बरामद की गयी है। व्यवसायी का आरोप है कि वे लोग उसकी हत्या करने के लिए ही पहुंचे थे। वहीं एक अन्य अभियुक्त वहां से भाग निकला जिसकी तलाश की जा रही है। इसके पीछे के कारणों की छानबीन में पुलिस जुट गयी है।