बजट : इसी साल से चलाएंगे हाइड्रोजन ट्रेन, यात्रियों की आकांक्षाओं को करेंगे पूरा

चंद घंटों में 1000 किलोमीटर की दूरी करती है कवर
ग्रीन एनर्जी को देंगे बढ़ावा, जर्मनी से लेकर चीन में चलायी जाती है ट्रेन
काेलकाता : संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा केंद्रीय बजट पेश किया गया। इसमें हाइड्रोजन ट्रेन को लेकर बड़ी घोषणा की गयी। ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए हाइड्रोजन ट्रेनें चलायी जायेंगी। रेलवे ने इसके लिए तैयारी भी कर ली है। बजट के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा दिसंबर 2023 तक देश में हाइड्रोजन ट्रेन चलने लगेगी। इसे भारत में डिजाइन और निर्मित किया जाएगा। सबसे पहले यह कालका-शिमला जैसे हेरिटेज सर्किट पर चलेगी। इसके बाद इसका विस्तार कर अन्य स्थानों पर भी इसे चलाने की योजना है।
पुरानी ट्रेनों को रिप्लेस करेगी ट्रेन : रिपोर्ट के मुताबिक हाइड्रोजन ट्रेन 1950-60 दशक के ट्रेनों को रिप्लेस करेगी। रेल मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया था कि हाइड्रोजन ट्रेन को शुरुआत में देश के अलग-अलग 8 रूटों पर चलाया जाएगा, जिसे दिसंबर 2023 तक शुरू किया जा सकता है। बता दें कि भारत से पहले चीन और जर्मनी में हाइड्रोजन ट्रेन की सेवा शुरू हो चुकी है। जर्मनी में साल 2018 से हाइड्रोजन ट्रेन की टेस्टिंग चल रही थी।
चीन में रफ्तार से दौड़ रही है हाइड्रोजन ट्रेन : चीन ने हाल ही में अर्बन रेलवे के लिए एशिया की पहली हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन शुरू की है। इसकी टॉप स्पीड 160 किमी. प्रति घंटा है। वैसे आमतौर पर यह ट्रेन 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 1000 किलोमीटर तक दौड़ सकती है। खास बात है कि हाइड्रोजन सेल ईंधन तेल, बिजली या कोयले से ज्यादा सस्ता और प्रदूषण मुक्त है इसलिए यह प्रदूषण मुक्त और परिवहन के लिए इको-फ्रेंडली है।
ट्रेन की रफ्तार 140 किलोमीटर प्रति घंटा : जर्मनी में शुरू हुई हाइड्रोजन ट्रेन को फ्रांस की रेल ट्रांसपोर्ट कंपनी अल्स्टोम ने बनाया है। इस ट्रेन में फ्यूल सेल लगाए गए हैं, जो हाइड्रोजन को ऑक्सीजन से मिलाकर ऊर्जा पैदा करते हैं और बदले में सिर्फ पानी और भाप का उत्सर्जन होता है। यह इको-फ्रेंडली ट्रेन एक बार में करीब 1000 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है और इसकी अधिकतम रफ्तार 140 किमी/घंटा है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

बंगाल में Mob Lynching !

घोला : पानीहाटी नगरपालिका के 24 नंबर वार्ड तारापुकुर रोड इलाके में बुधवार की सुबह इलाके के लोगों ने तीन अपरिचित युवकों को देखकर उन्हें आगे पढ़ें »

ऊपर