
बुदबुद : बुदबुद थाना क्षेत्र के साधुनगर इलाके में एनएच-19 पर मंगलवार की सुबह यात्रियों से भरी कृष्णनगर-आसनसोल रूट की एक बस अनियंत्रित होकर एनएच के किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गयी। इस दुर्घटना में बस में सवार दर्जनों यात्री घायल हो गये। घटना की सूचना पाकर बुदबुद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया। यात्रियों ने बताया कि द्रुतगति में होने के कारण दुर्घटना घटी है।