
सिलीगुड़ी : इनदिनों पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके में बीएसएफ के उपद्रव को लेकर आवाज बुलंद कर रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है बीएसएफ जवान भाजपा का कैडर बन कर काम कर रहे हैं। गांव में घुस कर लोगों को डरा रहे हैं। बुआ के बाद अब भतीजा अभिषेक बनर्जी ने भी बीएसएफ के खिलाफ अपने तेवर तल्ख कर दिये। शनिवार दोपहर को माथाभांगा कॉलेज मैदान में आयोजित तृणमूल की सभा को संबोधित करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा बीएसएफ ने 180 गोलियों से राजवंशी युवक का सीना छलनी किया है। बीएसएफी गोली से मृत युवक की मां का आंसू पोछते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा वह इस बारे में कोलकाता लौट कर मुख्यमंत्री से बात करेंगे। आवश्यकता होने पर बीएसएफ की इस करतूत के खिलाफ हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट तक मुकदमा दायर किया जायेगा।