
उत्तर 24 परगना : सोमवार को 10 बजे दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत सीमा चौकी जयंतीपुर, 158 वीं वाहिनी के जवानों ने एक महिला तस्कर को 15 सोने के बिस्किट के साथ पकड़ा। जब्त सोने का वजन 1749.72 ग्राम है जिसकी अनुमानित कीमत 97,21,444 रुपये है। पकड़ी गयी महिला तस्कर की पहचान उत्तर 24 परगना की रहने वाली अकलीमा सरदार के रूप में हुई है। विस्तृत खबर के लिए पढ़े कल का सन्मार्ग।