कोलकाता : महानगर के 11 वार्डों में कोलकाता नगर निगम ब्रेस्ट फीडिंग रूम तैयार करने जा रहा है। बुधवार को केएमसी मुख्यालय में आयोजित मेयर परिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। निगम सूत्रों के अनुसार जिन वार्डों में ब्रेस्ट फीडिंग रूम तैयार किए जाएंगे उनमें उत्तर कोलकाता, दक्षिण कोलकाता और पोर्ट इलाके के वार्ड को शामिल किया गया है। निगम सूत्रों के अनुसार वार्ड 21, 34, 101, 110 के अलावा सात अन्य वार्डों को चिन्हित किया गया है जहां महिलाओं के लिए यह विशेष कमरा तैयार किया जाएगा। गौरतलब है कि महानगर में किसी भी सार्वजनिक जगह पर ब्रेस्ट फीडिंग के लिए कोई स्पेशल रूम नहीं है। यह पहली बार है जब शहर में इस तरह की सुविधा की शुरूआत की जाएगी।
Visited 93 times, 1 visit(s) today