
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत राय ने बड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने पूछा है कि गायक केके के कार्यक्रम के लिए इतने रुपये कहां से आये हैं। करीब 50 लाख रुपये खर्च हुए है। गुरुदास कॉलेज के फेस्ट में गायक ने नजरूल मंच में आयोजित कार्यक्रम में गीत गाये थे। वहां गायक की तबीयत बिगड़ गयी थी और बाद में उनकी मौत हो गयी। अब सांसद ने सवाल खड़ा किया है कि टीएमसीपी द्वारा एक कॉलेज के अनुष्ठान में इतना खर्च कैसे हुआ है। हालांकि टीएमसीपी ने पहले ही कहा है कि उस कार्यक्रम का खर्च हमलोगों ने नहीं दिया। बहरहाल, सौगत के इस बयान से हलचल मच गयी है।